हरदोई। हरियावाँ ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 2025-26 की बाल बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान ओंकारनाथ मिश्रा ने की, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा की मौजूदगी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं। क्रीड़ा अधिकारी कैलाश नाथ मिश्रा ने संपूर्ण खेलकूद का संचालन किया, जिसमें खंड स्तर से आए बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ तथा सुलेख प्रतियोगिता शामिल रही। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्राइमरी विद्यालय पेंग के सोनू ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर हाई स्कूल बखरिया की रचना 200 मीटर दौड़ में प्रथम रहीं, जबकि जूनियर हाई स्कूल जरेली की प्रिया ने 100 मीटर में प्रथम स्थान हासिल किया।
कबड्डी में प्राइमरी स्तर पर बालिका वर्ग में जरेली की टीम विजेता बनी, जबकि थमरवा की टीम उपविजेता रही। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि मेजर अमित प्रियदर्शी, डीसीएम श्रीराम ग्रुप शुगर मिल हरियावाँ ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा गौरव, आशीष दीक्षित, के.के. कोहली, प्रशांत शुक्ला, विनोद वर्मा, नंदकिशोर, अजय कुमार, मुनेश्वर दयाल, अरुण शुक्ला, राजीव शुक्ला, राघवेंद्र शुक्ला, शशिकांत पांडे, विपुल राज सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजमंगल, अविनाश सिंह, कृष्ण चंद्र, सर्वेश सिंह सहित समस्त शिक्षक अनुदेशक टीम प्रभारी मौजूद रहे।
साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरियावाँ की टीम—डॉ. अभिषेक अवस्थी, विवेक चंद्र त्रिवेदी, नेत्र परीक्षक अधिकारी मिथिलेश कुमारी आदि भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।