हरदोई: नशे में रोडवेज बस चालक ने दौड़ाई बस, नाराज यात्रियों ने हाइवे जाम किया

हरदोई। कालरात्रि हरदोई में एक नशेबाज रोडवेज बस चालक ने बस में सवार लगभग 40 यात्रियों की जान खतरे में डाल दी। चालक ने बस को तेज गति से चलाया और कई बार बस हादसे का शिकार होने से बची। चालक के नशे में होने के कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

यात्री सुरक्षित रखने के लिए बस को रोकने में सफल रहे और चालक से चाबी लेकर परिचालक को सौंप दी। नशेबाज चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद कानपुर जाने वाले यात्रियों ने एआरएम और पुलिस के सामने अपनी नाराजगी जताते हुए हाईवे जाम कर दिया।

करीब दो घंटे बाद, प्रशासन द्वारा बुलाए गए दूसरे ड्राइवर ने बस को कानपुर के लिए रवाना किया। घटना से स्थानीय यात्रियों और राहगीरों में भारी आक्रोश देखा गया।