नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला को बेनीगंज बुलाकर की मारपीट, धारदार हथियार से हमला, घायल

हरदोई। नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला को बेनीगंज बुलाकर युवक द्वारा उस पर धारदार हथियार से हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। हमले में महिला बुरी तरह लहूलुहान हो गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के करीमाबाद निवासी रामा सिंह पत्नी धीर सिंह ने बेनीगंज कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि 13 जनवरी को वह घर से दवा लेने के लिए निकली थीं। इसी दौरान शिवम नामक युवक का फोन आया, जिसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें बेनीगंज रेलवे क्रासिंग के पास बुलाया। वहां पहुंचते ही आरोपी शिवम ने अचानक धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह जान बचाकर वहां से निकली और पुलिस को सूचना दी। बेनीगंज कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक शिवम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।