
कछौना (हरदोई), कछौना थाना क्षेत्र के हिंदू खेड़ा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नहाने गए 13 साल के एक किशोर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक किशोर की पहचान कार्तिक सिंह पुत्र रामवीर सिंह के रूप में हुई है, जो इन दिनों अपने ननिहाल हिंदू खेड़ा में रह रहा था।
कार्तिक अपने तीन दोस्तों के साथ गांव के उत्तरी हिस्से में भट्ठे की खुदाई से बने गड्ढे में नहाने गया था। मिट्टी खोदकर बने इस गड्ढे में पानी भरा हुआ था, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने के कारण कार्तिक अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
उसे बचाने की कोशिश में उसका एक और साथी भी डूबने लगा, जिसे किसी तरह बचा तो लिया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है।
मूल रूप से कार्तिक फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज क्षेत्र के बम्हना गांव का रहने वाला था। मौत की खबर सुनकर परिजनों और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। हर कोई बेसुध है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
स्थानीय लोग गुस्से में हैं। उनका कहना है कि इस तरह के खतरनाक गड्ढे गांव में पहले भी हादसों की वजह बन चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कभी ध्यान नहीं दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसमें कानूनगो शिवरूप द्विवेदी और लेखपाल अनूप शुक्ला मौजूद रहे। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।