हरदोई: बनारस में पुलिस की बर्बरता के खिलाफ अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

हरदोई। शाहाबाद के अधिवक्ताओं ने सोमवार को बनारस में पुलिस द्वारा किए गए बर्बर कृत्यों के विरोध में एकजुट होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अंकित तिवारी को सौंपा। यह कार्रवाई अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोविंद राम दीक्षित और महामंत्री अमित गुप्ता के नेतृत्व में हुई।

ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने मांग की कि बनारस में हुई जानलेवा मारपीट के संदर्भ में दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए। साथ ही जनपद बनारस की महिला पुलिस कप्तान नीत कात्यान द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ की गई अभद्रता के लिए उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए।

अधिवक्ताओं ने यह भी मांग की कि उत्तर प्रदेश में तत्काल अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए और पुलिस उत्पीड़न के शिकार अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा, अधिवक्ताओं ने बनारस पुलिस द्वारा दुर्भावनापूर्ण और मिथ्या दर्ज मुकदमों को वापस लेने तथा भविष्य में ऐसी बर्बरता न दोहराने की गारंटी देने की भी मांग की।

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार रावत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज राजपूत सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।