एक दिन की कोथावां बीडीओ बनी,छात्रा यशी सिंह

संडीला/हरदोई तहसील क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बेनीगंज की कक्षा सात की छात्रा यशी सिंह बनी एक दिन के लिए विकास खण्ड कोथावां की खण्ड विकास अधिकारी।ग्राम फरेंदा की निवासी यशी सिंह ने बी.डी.ओ बनकर सुलझाई ग्रामीणों की समस्याएं। खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राणा ने यशी सिंह को समझाया कि बी.डी.ओ का कार्यक्षेत्र अधिकार व कर्तव्य क्या क्या हैं।अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी-मनरेगा आलोक कुमार अस्थाना ने यशी सिंह को मनरेगा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड कोथावां में दो मिनी स्टेडियम ग्राम पंचायत बहादुरपुर व ग्राम पंचायत बड़सरा में बन चुके हैं और एक मिनी स्टेडियम ग्राम पंचायत हरैया में निर्माणाधीन है। एडीओ पंचायत सुधाकर वाजपेई ने पंचायत विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन व अन्य बच्चियां व विकास खण्ड-कोथावां के राजेश त्यागी, धनंजय शुक्ला,राघवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।