मामूली विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हरपालपुर (हरदोई)। अरवल थाना क्षेत्र के श्रीमऊ बाजार में बीज भंडार की दुकान पर मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान बीच बाजार में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार अंधेया गांव निवासी भंवरपाल अपने भाई महेंद्र के साथ दुकान पर मौजूद था। उसी समय हन्नामऊ गांव निवासी मुनीश पुत्र महेश, अतुल कुमार व बिपिन कुमार पुत्रगण महेश अपने अन्य साथियों संग पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब भंवरपाल ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने बीच बाजार में मारपीट शुरू कर दी।

इस घटना में भंवरपाल और महेंद्र पुत्रगण रामाधीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट का वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। घायल महेंद्र पाल ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।