
हरदोई। नुमाइश मैदान में चल रहे हरदोई मेला महोत्सव 2025 में आज कलश सज्जा और रंगोली प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया।
कलश सज्जा प्रतियोगिता में प्राइमरी और अन्य श्रेणियों की प्रतिभागी—ओवी सक्सेना, श्रेया सक्सेना, सृष्टि सिंह, दिव्यांशी गुप्ता, संविका गुप्ता, संविका बाजपेई, सनी, देवांशी कुशवाहा, मानवी तिवारी, तानिया, रिया आर्य, अनुष्का सिंह, आस्था गुप्ता, वैष्णवी सिंह, सलोनी गुप्ता, सुहानी सिंह, रणजीत सिंह, आरुषि वर्मा सहित अन्य बच्चों ने हिस्सा लिया और आकर्षक कलश सज्जा प्रस्तुत की।
रंगोली प्रतियोगिता में वृंदा सिंह, सरस्वती, दीक्षा पाल, तनवी गुप्ता, अनन्या गुप्ता, प्रियम, प्रगति, सपना गुप्ता, सलोनी गुप्ता, आरुषि वर्मा, भूमिका कश्यप, निधि सिंह, सोनी कुशवाहा आदि प्रतिभागियों ने अपनी खूबसूरत और रचनात्मक रंगोलियों से सभी का मन मोह लिया।
प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन जज अनुराधा मिश्रा और साधना कपूर ने किया। प्रतियोगिता का संचालन एवं संयोजन मणिका गुप्ता और खुशबू की देखरेख में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से रवि किशोर गुप्ता, आयुषी रस्तोगी, विपिन, राजीव गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।