
हरदोई। हरदोई मेला महोत्सव में सोमवार की शाम नृत्य प्रतियोगिता के नाम रही। जूनियर और सीनियर वर्ग की “ओल्ड इस गोल्ड” थीम पर आधारित दूसरे चरण की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन और माँ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन जनपद के हुनर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
जूनियर वर्ग में आयुष्मान तिवारी, शिवांश अस्थाना, आर्यन वर्मा, लाईबा खान, स्नेहा कश्यप, निहाल, अनुष्का सहित 23 बच्चों ने प्रतिभाग किया। वहीं, सीनियर वर्ग में काजल गौतम, ललिता रानी, प्रतिभा, मुस्कान और सुदर्शन ने अपने नृत्य कौशल का जलवा बिखेरा।
निर्णायक की भूमिका गौरव शुक्ला ने निभाई, जबकि कार्यक्रम का संचालन कुलदीप द्विवेदी ने किया। मुख्य आयोजक रहे रवि किशोर गुप्ता, अजीत शुक्ल, आयुषी रस्तोगी, अतिशय पांडेय और विपिन मिश्रा।
कवि सम्मेलन गुरुवार को:
हरदोई मेला महोत्सव की बहुप्रतीक्षित प्रस्तुति कवि सम्मेलन दिनांक 11 दिसंबर, गुरुवार को शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। हास्य कवि अजीत शुक्ल के संयोजन में इस कार्यक्रम में रायपुर (छत्तीसगढ़) से गीतकार रमेश विश्वहार, बाराबंकी से ओज कवि शिव कुमार व्यास, टूण्डला से हास्य कवि लटूरी लट्ठ, आगरा से ओजकवि मोहित सक्सेना, रामनगर से हास्य कवि प्रमोद पंकज, बरेली से कवयित्री उन्नति राधा शर्मा, रायबरेली से हास्यकवि उत्कर्ष उत्तम और कवितापाठ प्रतियोगिता में चयनित नवोदित कवि पुनीत शुक्ल कविता पाठ करेंगे।