हरदोई मेला महोत्सव के तीसरे दिन स्लो साइकिल रेस का आयोजन, बच्चों ने दिखाया संतुलन और उत्साह

हरदोई। हरदोई मेला महोत्सव 2025 के तीसरे दिन आज स्लो साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लेकर अपने संतुलन और कौशल का दम दिखाया। प्रतियोगिता बच्चों के बीच बेहद रोमांचक और आकर्षक रही।

प्रतियोगिता में समर वर्मा, अभियंस रावत, शौर्य राजवंशी, तेज प्रताप सिंह, ईशांत, कृष्ण गुप्ता, विकास द्विवेदी, आर्यन पाल, नैतिक श्रीवास्तव और अक्षत शुक्ला सहित कई बच्चों ने हिस्सा लिया।

आज की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे—

प्रथम पुरस्कार: आर्यन पाल

द्वितीय पुरस्कार: समर वर्मा

तृतीय पुरस्कार: तेज प्रताप सिंह

कार्यक्रम का संचालन एवं देखरेख करुणा शंकर और मानिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि किशोर गुप्ता, आयुषी रस्तोगी, विपिन मिश्रा, अतिशय, राजीव गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कल का कार्यक्रम:
हरदोई मेला महोत्सव 2025 में कलश सज्जा एवं गायन प्रतियोगिता दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी।