भंडारे व केक काटकर मनाया गया पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल का जन्मदिन

हरदोई।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल का जन्मदिन हरदोई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी के नेतृत्व में बिलग्राम चुंगी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटा, प्रसाद वितरण किया और नरेश अग्रवाल के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की।

नीरज अवस्थी ने कहा कि नरेश अग्रवाल ने अपनी कार्यशैली और कुशल राजनीतिक क्षमताओं से हरदोई को राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाई है। वे सदैव हरदोईवासियों को अपने परिवार की तरह मानते हैं और हर सुख-दुःख में उनके साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कामना की कि ईश्वर उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु रखें ताकि उनका मार्गदर्शन हरदोईवासियों को मिलता रहे।

भंडारे के इस अवसर पर कमलेश अवस्थी, पंकज बाबा, उमेश मिश्रा, रामलखन अवस्थी, राजन मिश्रा, आशुतोष अवस्थी, रजनीश प्रजापति, पवन मिश्रा, अथर्व अवस्थी, भगवानदीन, प्रमोद कश्यप समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।