
हरदोई। नवागत पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने आज कार्यभार ग्रहण कर जिले की पुलिसिंग की जिम्मेदारी संभाली। इस अवसर पर उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन के स्वर्ण जयंती सभागार कक्ष में जनपद के समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से परिचयात्मक मुलाकात की।
एसपी मीणा ने मीडिया से संवाद करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनके योगदान और महत्त्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा,
“पुलिस और मीडिया मिलकर समाज में शांति और कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए काम कर सकते हैं।”
इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली, जनसंपर्क रणनीति और जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने के तरीकों पर भी चर्चा की। एसपी ने आश्वासन दिया कि उनके नेतृत्व में हरदोई में पुलिसिंग और अधिक पारदर्शी और संवेदनशील होगी।