नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने किया उद्घाटन

मुंडेर सवायजपुर/भरखनी ब्लाक क्षेत्र के नवनिर्मित स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने गुरुवार को लोकार्पण किया। विधायक ने सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी भी दी।विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से भी शिक्षा का उजाला कर रही है। गांव का कोई भी बच्चा ऐसा ना हो जो शिक्षा से वंचित रहे। इसके लिए सरकार गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराकर आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि बच्चों का देखभाल भी पोषाहार के माध्यम से हो रहा है। योजनाएं बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिले इसके लिए प्रत्येक माह पौष्टिक आहार भी वितरण करती है। आंगनबाड़ी केंद्र में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा तक पहुंच में सुधार हो, इसके लिए प्रयास भी कर रही है। प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने प्रदेश सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी। ब्लॉक भरखनी के वीडियो अशोक दुबे ने आंगनबाड़ी केंद्र की संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया। इस खास मौके पर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने रोहिणी को खीर खिलाकर मन्नप्राशन भी किया इस मौके पर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू के साथ वीडियो भरखनी अशोक दुबे,सचिव सोमेंद्र प्रताप सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन,पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी,हरिहर शरण शुक्ला,प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला,भाजपा नेता रामप्रताप सिंह,कमलेश शुक्ला, चीपू नेता,आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे