
हरदोई पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि चौपाल लगाकर अपराध नियंत्रण पर चर्चा की जा रही है। एसपी के निर्देशन में शनिवार की रात को थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के गाँव परसनी में ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ रात्रि चौपाल का आयोजन किया। चौपाल समाजसेवी डॉ0 अनुज गुप्ता द्वारा थानाध्यक्ष को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।चौपाल के दौरान थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया सर्दियों में बढ़ने वाली चोरी लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं के प्रति सतर्क रहने की लोगों से अपील की। एसओ ने गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने मुख्य मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने और संदिग्ध व्यक्तियों पर सामूहिक निगरानी रखने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग और साइबर अपराधों से बचाव के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। साइबर ठगी के नए तरीकों की जानकारी देते हुए उनसे सतर्क रहने के सुझाव भी दिए।ग्राम सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए ग्राम प्रहरियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसओ द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को आई कॉर्ड वितरण किए गए। क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ. आरएल गुप्ता अनुज द्वारा थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह सहित सभी पुलिस कर्मियों को नव वर्ष की डायरी भेंट की गई। इस चौपाल में उप निरीक्षक व्यास यादव,कांस्टेबल पारस यादव,नरेंद्र कुमार, अनिल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।