हरदोई: बाढ़ के पानी में युवक की डूबने से मौत, ग्रामीण और परिजन में मचा हड़कंप

हरदोई, माधौगंज। माधौगंज थाना क्षेत्र के निम्भामऊ गांव में बुधवार को एक युवक की पानी में तैरती लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रिंकू कश्यप पुत्र रामचन्द्र कश्यप के रूप में हुई, जो हसनपुर ज्योली का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार, मृतक बाहर रहकर काम करता था और मंगलवार की रात से घर से लापता था। बुधवार को लगभग दोपहर 12 बजे ग्रामीणों ने निम्भामऊ के पास बाढ़ के पानी में शव तैरते हुए देखा। ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देखकर रो-रोकर बेहाल हो गए। रिंकू कश्यप चार भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस क्षेत्र में पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई।

परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि रिंकू कश्यप नियमित रूप से गाँव के बाहर काम करता था, लेकिन मंगलवार से उसके घर वापसी नहीं हुई थी। इस घटना ने ग्रामीणों में डर और शोक का माहौल बना दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी और मामले की पूर्ण जांच की जा रही है।