हरदोई: Nutrition Committee की बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

हरदोई। आज स्वामी विवेकानंद सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सुरसा और साण्डी के CDPO की अनुपस्थिति पर कारण बताओं नोटिस जारी करने और आज का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।

पोषण ट्रैकर पर आंगनवाड़ी द्वारा कम फीडिंग और प्रगति में कमी देखी गई, जिसके चलते मुख्य विकास अधिकारी ने प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केन्द्रों शाहाबाद, भरखनी और टोडरपुर के बंद रहने पर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए गए कि कोटेदार से जानकारी लेकर आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थिति अपडेट की जाए।

वित्तीय वर्ष 2022-2023 के आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण कार्यों में कुछ कार्य प्रगति पर हैं, कुछ पूरे हो चुके हैं। साण्डी आंगनवाड़ी केन्द्र में शौचालय की सुविधा न होने पर जिला विकास अधिकारी को इसे सुधारने के निर्देश दिए गए।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि आंगनवाड़ी केन्द्र पर जो बच्चे कुपोषित पाए जाते हैं, उन्हें NRC में भेजा जाए।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार और समस्त CDPO सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।