
हरदोई: पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में हुई 35 लाख रुपये की चोरी की वारदात का पुलिस ने दस दिनों के भीतर सफल खुलासा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पीले आभूषणों के साथ कई चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि वारदात का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। लगातार अभियान, मुखबिर की सूचना और पुलिस की सतर्कता के चलते कम समय में बड़ी सफलता मिली। उन्होंने कहा कि समय पर केस सुलझने से प्रशासन की छवि धूमिल होने से बच गई।
यह चोरी सवायजपर थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार के सरकारी आवास से हुई थी, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर कार्य किया।
कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी में शामिल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार है—
ज्योति पत्नी अरविंद (प्रगति नगर)
कल्पना पत्नी विनोद
लक्ष्मी पत्नी राजेश (गिप्सनगंज)
धीरेंद्र उर्फ धीरू पुत्र अनिल (पुरानी गल्लामंडी रेलवेगंज)
इसके अतिरिक्त 5 बाल अपचारियों को भी पुलिस ने संरक्षण में लिया है।
बरामदगी में पुलिस को मिले:
एक हार
एक मंगलसूत्र
आठ अंगूठियाँ
दो गले की चेन
एक मांग टीका
चार जोड़ी पायल
एक जोड़ी झुमकी
एक कान का टॉप्स
कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम को इस सफलता का श्रेय दिया गया है, जिन्होंने मिलकर तेजी से घटना का पर्दाफाश किया।