हरदोई में रास्ते के विवाद में युवक की हत्या, माधौगंज पुलिस ने दो आरोपी दबोचे

हरदोई जनपद के थाना माधौगंज क्षेत्र के ग्राम जेहदीपुर में रास्ते से निकलने के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। रविवार को मृतक चन्द्रशेखर उर्फ राहुल (पुत्र बालकराम) पर विपक्षी पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।

सूचना पर थाना माधौगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने अभियुक्त धर्मपाल पुत्र गुरूप्रसाद और नन्द किशोर पुत्र बालाराम को हिरासत में ले लिया है। अन्य तीन अभियुक्तों—बब्लू पुत्र रामनारायण, गोबिन्द पुत्र नन्हे सिंह और राहुल पुत्र सुन्दरलाल—की तलाश में दबिश दी जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मृतक के घर के सामने बने ब्रेकर और रास्ते को लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था, जिसको लेकर यह घटना घटित हुई। अभियुक्तों पर धारा 103 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।