
हरदोई। शाहजहांपुर रोड स्थित गुलामऊ पुलिया के पास उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसा उस समय हुआ जब कार सवार युवक ने सामने से आ रही बाइक को बचाने की कोशिश की।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार तेज़ रफ़्तार में थी, तभी अचानक सामने से एक बाइक आ गई। कार सवार ने ब्रेक लगाया और स्टेयरिंग मोड़ते हुए बाइक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी नियंत्रण से बाहर होकर सीधे खाई में जा गिरी।
कार सवार की पहचान शुभम पांडे के रूप में हुई है, जो इस हादसे में बाल-बाल बच गए। शुभम ने कहा, “बाइक को बचाने में कंट्रोल खो बैठा, लेकिन जान बच गई तो समझिए नया सबक मिल गया।”
हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि न तो कार सवार को कोई गंभीर चोट आई और न ही बाइक सवार को कोई नुकसान हुआ। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत स्थानीय लोगों ने कार सवार को बाहर निकाला।
इस घटना ने सड़क सुरक्षा और सावधानी से वाहन चलाने के महत्व को एक बार फिर सामने ला दिया है।