
मल्लावां (हरदोई)। सड़कों पर बने गड्ढे वाहन चालकों और राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं। हालात यह हैं कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। आगामी दिनों में कोहरे और धुंध के कारण सड़कों पर गड्ढे नजर नहीं आएंगे, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाएगा।
प्रदेश सरकार गड्ढामुक्त सड़कों का दावा करती है और सड़क मरम्मत पर हर साल लाखों रुपये खर्च भी होते हैं, लेकिन जनपद की कई सड़कें आज भी गड्ढों से जर्जर हैं। सड़क के बीच बने ये गड्ढे आए दिन हादसों का सबब बन रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के दौरान जलभराव से क्षेत्र की सड़कों की हालत और खराब हो गई है। अब ठंड और कोहरे के मौसम में इन गड्ढों के चलते दुर्घटनाओं का ग्राफ और बढ़ सकता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़कों को गड्ढामुक्त कराने की मांग की है।