हरदोई में रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 9 यात्री गंभीर रूप से घायल


हरदोई। बृहस्पतिवार की सुबह घने कोहरे के कारण हरपालपुर थाना क्षेत्र के गांव लमकन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से हरदोई आ रही रोडवेज बस और सामने से आ रहे ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में चालक, परिचालक सहित कुल 9 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुद्ध बिहार डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से हरदोई की ओर जा रही थी। घने कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम थी, इसी दौरान ट्रक से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।
ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अनिल कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, दयाबती, नीलम और सुनीत कुमार सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।