
हरदोई। संडीला नगर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर परिसर में मंगलवार को श्री बालाजी महाराज का 12वां वार्षिक जागरण एवं भंडारा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री सुंदरकांड पाठ से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्ति भावना व्यक्त की।
सुंदरकांड पाठ के उपरांत हवन-पूजन संपन्न हुआ, जिसमें भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां अर्पित कर सर्वजन मंगल की कामना की। हवन के बाद आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में गूंजता रहा।
रात्रि में आयोजित भव्य जागरण में भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि और “जय बालाजी महाराज की” के जयकारों से संपूर्ण वातावरण आलोकित हो उठा। श्रद्धालु पूरी रात बालाजी महाराज के भजनों पर झूमते रहे।
इस अवसर पर श्री बालाजी महाराज जागरण समिति के प्रेम नारायण सोनी, बृजेश जायसवाल, अनुज सिंह, चरण सिंह, भरत सोनी, विशाल सोनी, प्रियांशु सोनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन बालाजी महाराज की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।