हरदोई: अनुसूचित जाति की महिला की हत्या में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार, लाठी भी बरामद!

महिला की हत्या में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार

हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मीटो में अनुसूचित जाति की महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना के नामजद दो आरोपितों शराफत अली पुत्र सहमत अली व नीरज पुत्री गेन्देलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना 3 अप्रैल 2025 की है, जब वादिनी गुढ्डी पत्नी सोहनलाल ने थाने में तहरीर दी थी कि गाँव के कुछ लोगों ने उसके पुत्र और पति पर लाठी से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी माता की मृत्यु हो गई।

संडीला पुलिस ने मामले में उचित धाराओं के साथ एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों का वादिनी के परिवार से पुराना विवाद था और मोबाइल पर बातचीत न करने को लेकर गाली-गलौज के बाद यह हमला किया गया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक कौशल किशोर यादव, उप निरीक्षक अमित सिंह, कांस्टेबल अर्जुन सैनी और महिला कांस्टेबल प्रियंका राजपूत शामिल रहीं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है।