हरदोई में जनपदीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता संपन्न

बालक वर्ग में सनातन धर्म इंटर कॉलेज, बालिका वर्ग में आर्य कन्या इंटर कॉलेज ने मारी बाजी

हरदोई। जनपदीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जीआईसी हरदोई में धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों की बैंड टीमों ने अपनी प्रतिभा और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में जीआईसी, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, गंगा देवी इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज और पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज खासरौल भरावन की टीमों ने प्रतिभाग किया।

परिणाम इस प्रकार रहे:

ब्रास बैंड (बालिका वर्ग): प्रथम स्थान – आर्य कन्या इंटर कॉलेज

पाइप बैंड (बालिका वर्ग): प्रथम स्थान – जीजीआईसी

ब्रास बैंड (बालक वर्ग): प्रथम स्थान – सनातन धर्म इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान – रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज, तृतीय स्थान – गंगा देवी इंटर कॉलेज

मुख्य अतिथि डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद ने विद्यालयों में बैंड की उपयोगिता और अनुशासन निर्माण में इसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए।

निर्णायक मंडल में श्याम नारायण त्रिवेदी और अनिल कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे, जबकि प्रतियोगिता के संयोजक जीआईसी के प्रधानाचार्य श्याम नारायण यादव और नोडल अधिकारी राजबहादुर रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र वर्मा ने किया।