स्काउट गाइड रैली : दूसरे दिन आयोजित हुई कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

हरदोई। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के डायमंड जुबली उत्सव के अंतर्गत आयोजित जनपदीय रैली 2025 के दूसरे दिन स्काउट्स और गाइड्स के बीच कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और स्काउटिंग कौशल का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।

मुख्य प्रतियोगिताओं में प्राथमिक सहायता, साहसिक क्रियाकलाप, संकेत वार्ता, गांठ, फांस एवं बंधन, शारीरिक प्रदर्शन (मीनार, योग, लेजियम) तथा हस्तकला प्रदर्शनी शामिल रहीं। जनपद भर के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर स्काउट्स और गाइड्स को प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ एक-दूसरे से नई तकनीकें और स्काउटिंग की बारीकियां सीखने का अवसर भी मिला। ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीम भावना और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करती हैं, जो उनके अध्ययन और समूह अध्ययन में भी सकारात्मक प्रभाव डालेंगी।

कार्यक्रम का अवलोकन डीआईओएस / जिला मुख्यायुक्त बाल मुकुंद प्रसाद, जिला सचिव रमेश चंद्र, जिला आयुक्त (स्काउट) डॉ. शिवाकांत कुशवाहा, जिला आयुक्त (एडल्ट रिसोर्स स्काउट) अवधेश त्रिपाठी तथा डॉ. स्काउट मास्टर / जिला कमिश्नर कब डॉ. पंकज वर्मा ने किया। रैली का आयोजन जीआईसी के प्रधानाचार्य श्याम नारायण यादव के देखरेख में विधिवत रूप से संपन्न हुआ।