
हरपालपुर, हरदोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के दूसरे दिन गुरुवार को हरपालपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित की गई।
शिविर संविलियन विद्यालय कीर्तियापुर में आयोजित किया गया, जहां उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्राप्त की। इस अवसर पर सीएचसी हरपालपुर के डॉक्टर चरण सिंह ने मरीजों को बीमारियों की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश पाल, मंडल उपाध्यक्ष मुन्नूलाल अग्निहोत्री, मंडल महामंत्री राजेश तिवारी, अवनीश द्विवेदी और उमेश अग्निहोत्री प्रमुख रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े का उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण से जुड़ी समस्याओं पर जागरूकता फैलाना और सीधे लाभ पहुंचाना है।
इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर स्थानीय लोगों के लिए बेहद उपयोगी हैं, क्योंकि उन्हें न केवल स्वास्थ्य जांच का अवसर मिलता है बल्कि दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध होती हैं। आयोजन से लोगों में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़ने की प्रेरणा भी मिली।
भाजपा नेताओं ने बताया कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा और इसके दौरान जनहित के कई कार्यक्रम, जैसे रक्तदान शिविर, सफाई अभियान, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आदि आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के अनुरूप सामाजिक कल्याण और जनसेवा को बढ़ावा मिलेगा।