स्वस्थ राष्ट्र, समृद्ध राष्ट्र थीम पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित, विजेताओं को मिला पुरस्कार

हरदोई।भरखनी ब्लॉक में स्वस्थ राष्ट्र, समृद्ध राष्ट्र थीम के अंतर्गत ब्लॉक क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सुल्तानपुर खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘सेनानी’ मौजूद रहे। जिला मंत्री भाजपा बगीश सिंह एवं सच्चिदानंद मिश्रा और खंड कार्यवाह भी उपस्थित रहे।

जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने खेलकूद के महत्व और थीम पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में युवाओं के लिए वॉलीबॉल, लंबी कूद और 100 मीटर दौड़ तथा युवतियों के लिए कबड्डी, बैडमिंटन और 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:

वॉलीबॉल: लखनौर की टीम विजेता, भरखनी की टीम उपविजेता

कबड्डी: सुल्तानपुर की टीम विजेता, गोटिया की टीम उपविजेता

लंबी कूद: गोपी मिश्रा प्रथम, उदित द्वितीय, तस्लीम तृतीय

100 मीटर महिला वर्ग: विभा प्रथम, काजल द्वितीय, खुशबू तृतीय

बैडमिंटन: तान्या त्रिवेदी प्रथम, सुकृति द्वितीय

सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि और जिला युवा अधिकारी द्वारा मोमेंटो, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी विजेताओं को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन और संयोजन युवा मंडल अनंगपुर के अभिषेक कुमार द्वारा किया गया। अन्य सहयोगियों में युवा मंडल सुल्तानपुर के अजय राजपूत, राजकुमार सिंह, सौरभ सिंह, सोनू चौहान शामिल रहे।

जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता कुल 6 ब्लॉकों में आयोजित की जाएगी और स्थानीय युवा मंडल या महिला मंडल के सहयोग से अन्य ब्लॉकों में भी खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।