
हरदोई। हरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज बड़े उत्साह और जनसहभागिता के साथ ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा देवी ने फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि प्रेमा देवी ने अपने उद्बोधन में कहा,
“नारी समाज और परिवार की धुरी है। यदि महिलाएं स्वस्थ होंगी तो परिवार और समाज स्वतः ही सशक्त बनेगा। इस पखवाड़े का लाभ प्रत्येक महिला को लेना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ और सक्षम बन सके।”
स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अंकुर त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि को रामचरितमानस सप्रेम भेंट कर पखवाड़े की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से प्रारंभ होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, पोषण जागरूकता, एनीमिया रोकथाम, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच, आयरन–फोलिक एसिड की उपलब्धता जैसी सेवाएँ दी जाएंगी।
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शशांक सिंह ने कहा कि यह पखवाड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम है। यदि गाँव की महिलाएँ और माताएँ स्वास्थ्य के प्रति सजग होंगी तो पूरा परिवार और समाज उन्नति करेगा।
कार्यक्रम में डॉ. आकांक्षा, डॉ. सईमा, डॉ. अर्चना दलजीतकौर, नेत्र सहायाक डॉ. सफीउला खान, डॉ. सतीश चंद्र वर्मा, फार्मासिस्ट चीफ मिनीकुमारी, राकेश निगम, रुकशाना, IDSP गोविंद पाण्डे, BCPM रामसजीवन, उपेंद्र प्रताप सिंह STS, BCPM मुकेश शुक्ला, अरुण शुक्ला HS, रंजीत सिंह, पूर्व प्रधान पुनीत मिश्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष किसान यूनियन अनिल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, ग्रामीण महिलाएँ, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियाँ, स्वास्थ्यकर्मी और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम में भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।