
हरदोई। शहर के कैनाल रोड स्थित न्यू सन बीम पब्लिक स्कूल में ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें बालक और बालिका वर्ग के कुल 70 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम जिले की ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था।
जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के कोच प्रिया कश्यप, अनुराग गुप्ता, शिवम सिंह, गोलू कश्यप और अमन ने बताया कि टेस्ट के अंतर्गत 40 बच्चों ने येलो बेल्ट, 19 बच्चों ने ग्रीन बेल्ट, 10 बच्चों ने ग्रीन वन प्लस, और 1 बच्चे ने रेड वन के लिए परीक्षा दी। कोचों ने सभी प्रतिभागियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना की।
इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव रुद्र विवेक, अध्यक्ष विभा सिंह, न्यू सन बीम स्कूल की प्रधानाचार्या ममता मिश्रा, पीटीआई हेमा सिंह, और युवा महोत्सव के संचालक अंशू भी उपस्थित रहे।
प्रदर्शन में शामिल खिलाड़ियों में श्रेष्ठ बर्धन, अनुष्का, आस्था, आरोही, नितेश, आरव, अमाया, सूर्यांश, पेरेंना, मनु, देवांश, अर्णव, दिवांशु, वैशाली और विवान जैसे प्रतिभाशाली युवा शामिल थे। सभी खिलाड़ियों ने अपनी कला और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों और निर्णायकों का ध्यान खींचा।
कोच प्रिया कश्यप ने बताया कि बेल्ट टेस्ट का उद्देश्य केवल तकनीकी कौशल को परखना नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता को भी विकसित करना है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की इस यात्रा में निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन देते रहें।
इस कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और सभी प्रतिभागियों के सामूहिक फोटो से हुआ। आयोजन को सफल बनाने में न्यू सन बीम स्कूल और ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई।