पूर्व में हुए कटान प्रतिबंधित पेड़ों की जांच करने पहुंची जिला कमेटी

बेनीगंज/हरदोई। क्षेत्र में लगातार हो रहे हरे-भरे पेड़ों के अवैध कटान की शिकायत पर शासन स्तर से कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, डीएफओ सीतांशु पांडे, उप जिलाधिकारी संडीला नारायणी भाटिया और वन क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह जादौन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

जांच के दौरान करीब 35 ठूंठ पाए गए, जिनमें से ज्यादातर कलमी आम के बताए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी 2024 को तत्कालीन उप जिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव ने परिक्रमा मार्ग निरीक्षण के दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत आम की लकड़ी जप्त की थी। इस घटना के बाद शासन स्तर पर शिकायत दर्ज कराई गई थी।

इससे पहले भी वन विभाग की एसडीओ संडीला अर्चना रावत ने जांच की थी, लेकिन संदेह कायम रहने पर उच्चाधिकारियों की कमेटी को मौके पर भेजा गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग पेड़ों को कलमी बताकर मामले को हल्का दिखा रहा है। वहीं, वन क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि जब कटान हुआ था तो डिप्टी रेंजर अमित कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण कर परमिशन दिया था।

अब इस पूरे प्रकरण की जांच शासन स्तर की कमेटी कर रही है, और निर्णय का सभी को इंतजार है।