जिलाधिकारी की अध्यक्षता में औद्योगिक क्षेत्र और टेक्सटाइल पार्क के विकास पर मंथन

हरदोई। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में औद्योगिक विकास से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूपीसीडा और टेक्सटाइल पार्क की योजनाओं की प्रगति और विस्तार को लेकर गहन चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि टेक्सटाइल पार्क के आंतरिक विकास के लिए आवश्यक कार्रवाई तत्काल शुरू की जाए और मास्टर प्लान को शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। संडीला औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार पर चर्चा करते हुए उन्होंने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने और संबंधित ग्रामों का अधिग्रहण कर नोटिफिकेशन जारी कराने को कहा।

उन्होंने निर्देश दिए कि डिजिटल सर्वे मैप के आधार पर आंतरिक विकास की प्रक्रिया आरंभ की जाए और एक समर्पित मास्टर प्लान बनाया जाए। इसके साथ ही जमसारा गांव की रजिस्ट्री प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने को कहा गया।

गंगा एक्सप्रेस वे की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने यूपीसीडा को निर्देशित किया कि आईएमएलसी (इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक क्लस्टर) की भूमि पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। साथ ही ज़िले की आवश्यकतानुसार भूखंडों के आकार में आवश्यक संशोधन किया जाए। गंगा एक्सप्रेस वे से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।