हरदोई में मकान-सट्टा के नाम पर ठगी करने वाला विक्की मिश्रा गिरफ्तार

हरदोई। मकान और प्लाट दिलाने तथा सट्टे के नाम पर लोगों को धोखाधड़ी करने वाले विवेक कुमार मिश्रा उर्फ विक्की मिश्रा को हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थाना कोतवाली शहर पुलिस को संदीप, पुत्र सुरेश, निवासी मो० खुरमुली थाना पिहानी द्वारा तहरीर दी गई कि विवेक कुमार मिश्रा उर्फ विक्की मिश्रा और दो अन्य लोगों ने उन्हें लखनऊ में मकान दिलाने और सट्टे में पैसा लगाकर दोगुना करने का लालच देकर विगत तीन वर्षों में लगभग 50-60 लाख रुपये ठग लिए। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले में थाना कोतवाली शहर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

पुलिस जांच में विक्की मिश्रा ने बताया कि वह ऑनलाइन जुआ खेलता है। उसने पीड़ित संदीप से लिए गए पैसे को ऑनलाइन जुआ/सट्टे में गंवा दिया था। इसी कारण वह पैसे वापस नहीं कर पा रहा था।

थाना कोतवाली शहर पुलिस ने मामले में नामजद अभियुक्त विक्की मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है।