महिलाओं की सुरक्षा के लिए संस्थाओं के आस-पास पुलिस और प्रशासनिक तैनाती होगी: जिलाधिकारी हरदोई

हरदोई। “मिशन शक्ति 0.5” के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर आयोजित विचार गोष्ठी शनिवार को स्वामी विवेकानन्द सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गोष्ठी में कालेजों के प्रबंधक, उद्यमी, नर्सिंग होम संचालक और अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संस्थाओं के आस-पास पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी और छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष रणनीति बनाकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने के साथ-साथ संस्थाओं के आसपास खराब सड़कों की मरम्मत कराकर यातायात सुगम बनाने पर भी जोर दिया।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने स्कूल, कालेज प्रबंधकों और लघु-मध्यम उद्योगों के स्वामियों से कहा कि सभी संस्थाओं के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और संस्थान में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विवरण रजिस्टर में दर्ज करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं और छात्राओं के प्रति किसी भी प्रकार का अशोभनीय व्यवहार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, स्कूल-कालेज प्रबंधक, उद्यमी, आशा व एएनएम सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।

यह कार्यक्रम महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से पुलिस और प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।