
हरदोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर हरदोई में युवा मोर्चा द्वारा विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने 75 यूनिट रक्तदान कर प्रधानमंत्री की 75वीं वर्षगांठ को सम्मानित किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश सिंह और प्रदेश कार्य समिति सदस्य नौमीश त्रिपाठी की देखरेख में किया गया। उद्घाटन के अवसर पर जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी, सांसद जयप्रकाश रावत, अशोक रावत और जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन भी उपस्थित रहे।
शिविर में मुख्य रूप से युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रखर अग्निहोत्री, भास्कर मौर्य, जिला उपाध्यक्ष कार्तिकेय तिवारी, रवि चौधरी, रजनीश गुप्ता, अंशुमान मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अनुज मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी आयुष सिंह, जिला कार्य समिति सदस्य रविंद्र मिश्रा, गुड्डन आकाश गुप्ता, नगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह, गोविंदा अभिषेक सिंह चंदेल समेत अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर युवाओं ने रक्तदान के महत्व और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि रक्तदान न केवल मानवता की सेवा है बल्कि समाज में सहानुभूति और एकजुटता की भावना को भी मजबूत करता है।
युवा मोर्चा ने इस शिविर के माध्यम से न केवल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को विशेष बनाने का प्रयास किया, बल्कि स्थानीय समुदाय में रक्तदान की आदत और समाज सेवा के प्रति युवाओं को प्रेरित किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक और स्वास्थ्य संवर्धन कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।