
हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा–मलिहाबाद मार्ग पर हरैया मोड़ के पास शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके से गुजर रहे सीतापुर जनपद के नैमिष क्षेत्र, औरंगाबाद निवासी मो. सुयेब पुत्र मो. असलम ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।
सूचना पर 108 एम्बुलेंस (UP 32 FG 0603) के ईएमटी सुनील कुमार और पायलट प्रेमशंकर तत्काल मौके पर पहुंचे और चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा ले जाया गया, जहां चिकित्सक दिवाकर मणि पाण्डेय ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे में घायल लोगों में—
🔸 संतोष पुत्र त्रिभुवन (46 वर्ष) निवासी कयास्थ टोला, बेनीगंज
🔸 उनकी पुत्री उपासना श्रीवास्तव (22 वर्ष), जो बीए द्वितीय वर्ष का पेपर देने अतरौली जा रही थीं
🔸 वाकीतुल्ला पुत्र इनायतुल्ला (53 वर्ष), निवासी गाड़िया हसनपुर, थाना सिधौली, सीतापुर
🔸 उनकी पत्नी नसीम बानो (50 वर्ष) शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार संतोष अपनी पुत्री को परीक्षा दिलाने बाइक से अतरौली जा रहे थे, वहीं दूसरी बाइक पर वाकीतुल्ला अपनी पत्नी के साथ हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र में अपनी बहन के घर जा रहे थे। हरैया मोड़ के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि चारों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
एंबुलेंस टीम की तत्परता से घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया जा सका। दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि कोथावा–मलिहाबाद मार्ग पर हुई दुर्घटना की जानकारी प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और सटीक कारण जल्द स्पष्ट होंगे।