युवा महोत्सव: भक्तिमय रही भजनोत्सव की शाम, बाहर से आए टी-सीरीज के गायकों ने बांधा समा

हरदोई।
भूरज सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित हरदोई युवा खादी महोत्सव के पांचवें दिन भजनोत्सव की शाम भक्तिमय रंग में रंग गई। कार्यक्रम की शुरुआत चित्रांश नमन द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया।

मुख्य अतिथि नैमिषारण्य से पधारे पंडित रंजीत शास्त्री और विशिष्ट अतिथि कपिल शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू और पी. के. वर्मा को आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बरेली से आई भजन गायिका भावना तमन्ना ने “मेरे श्याम मेरी लाखों लाज” जैसे मधुर भजन से श्रद्धालुओं का मन जीत लिया। इसके बाद टी-सीरीज से जुड़े बरेली के भजन गायक सौरभ विचित्र ने “आया हूं बाबा” भजन से उपस्थित लोगों को भक्ति के भाव में डुबो दिया।

इसके पश्चात प्रस्तुत की गई राधा-कृष्ण झांकी और फूलों की होली ने मंच पर अद्भुत छटा बिखेरी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ कवि राम रूप त्रिवेदी की पुस्तक “मेरे गुरुवर” का विमोचन भी किया गया। विमोचन कार्यक्रम में अनुराधा मिश्र, अविनाश मिश्र, राजीव मोहन अवस्थी, समता अवस्थी, गौरव अग्रवाल, गीतेश सिंह, अभिषेक गुप्ता, भरत पांडेय, धर्मेंद्र गुप्ता, जीतू गुप्ता, प्रतिमा मिश्र, अनुपम मित्तल, रईस सिंह सोमवंशी, श्याम मित्र मंडल हरदोई एवं खाटू श्याम बालाजी परिवार पिहानी के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संयोजन स्मृति मिश्र ने किया तथा संचालन सुनील त्रिवेदी द्वारा किया गया। आयोजन टीम में प्रमुख रूप से राम अवस्थी, सुनील त्रिवेदी, सुमित श्रीवास्तव, भानु, अंशु गुप्ता, प्रिया सिंह और मनीष कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। प्रियांशु भारती, प्रिया कश्यप, ओमी पांडेय, नीरज अस्थाना, मोनिका शर्मा, राखी श्रीवास्तव, जतिन अवस्थी, ऋषभ राजवंशी, अमन नागर व अन्य सदस्यों ने आयोजन में विशेष भूमिका निभाई।