पंचायत घर में पंचायत सहायक की पिटाई, शिकायत कोतवाली में दर्ज

हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के ग्राम सभा आंट सांट में मंगलवार को पंचायत सहायक ओमकार सुमन के साथ मारपीट की घटना ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी। पंचायत सहायक ने बताया कि ग्राम सभा के पंचायत घर में कार्य करते समय गांव के दबंग आशाराम ने उन पर हमला किया। पीड़ित ने पूरे मामले की लिखित तहरीर कोतवाली कछौना में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार पंचायत सहायक ओमकार सुमन ग्राम सभा आंट सांट में पंचायत घर में बैठकर आमजन के लिए दस्तावेज और अन्य सरकारी कार्य कर रहे थे। उसी दौरान आशाराम आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पंचायत घर पहुंचे। जैसे ही सर्वर की समस्या के कारण काम में देरी हुई, पंचायत सहायक ने आशाराम को बताया कि थोड़ी देर इंतजार करना पड़ेगा। यह बात आशाराम को नागवार गुजरी और उसने पंचायत सहायक पर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। आरोपी ने लात-घूसों से पिटाई की।

घटना को देखकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पंचायत सहायक को बचाया। पीड़ित ने तुरंत इमरजेंसी नंबर 112 पर सूचना दी। घटना के बाद पंचायत सहायक काफी भयभीत हैं और उनका कहना है कि ऐसे माहौल में कार्य करना मुश्किल हो गया है।

प्रभारी निरीक्षक कछौना ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पंचायत सहायकों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे पूरे विकासखंड में कार्य बहिष्कार और विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इस घटना ने पंचायत सहायकों में गहरी चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। ग्रामीण प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और पंचायत घर में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।