
हरदोई। विकास खण्ड माधौगंज की ग्राम पंचायत गौरा में प्रतिबंधित हरे-भरे पेड़ों को एक लकड़ी ठेकेदार द्वारा कटवाए जाने की सूचना मिलने पर पत्रकार ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए विधिक कार्यवाही की मांग की। इसके बाद वन विभाग ने तुरंत जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की।
लेकिन इससे बौखलाए ठेकेदार जियाउल ने शिकायत करने वाले पत्रकार को धमकी देना शुरू कर दिया। ठेकेदार ने पत्रकार को फंसाने के लिए मनगढ़ंत योजना बनानी शुरू कर दी और उसके खिलाफ झूठे व असत्य प्रार्थना पत्र उच्चाधिकारियों को प्रेषित किए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार का यह कदम पत्रकार के साहस और सक्रियता से नाराज होकर उठाया गया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशासन झूठे प्रार्थना पत्रों के आधार पर पत्रकार के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है या फिर सच्चाई के पक्ष में खड़ा रहेगा।
स्थानीय पत्रकार एवं ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे दबावों और धमकियों से पत्रकारों का काम प्रभावित नहीं होना चाहिए और प्रशासन को निष्पक्ष और कड़ा रवैया अपनाना चाहिए ताकि पेड़ों की कटाई जैसे पर्यावरणीय अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।