दीपों की रोशनी संग खिली मुस्कानें — कुबेर लाल जन सेवा संस्थान ने बांटी खुशियां, बच्चों संग मनाई दीपावली

हरदोई। दीपावली के पावन अवसर पर कुबेर लाल जन सेवा संस्थान ने ग्राम बरुआर में पहुंचकर जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों के बीच खुशी बांटने का अनूठा प्रयास किया। संस्थान के सदस्यों ने गांव में पहुंचकर खील, खिलौने, बिस्किट, पटाखे और फुलझड़ियां वितरित कीं।

बच्चों को जैसे ही मिठाई और खिलौने मिले, उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी। गांव का माहौल दीपों की तरह जगमगा उठा। इस अवसर पर संस्थान के सदस्यों ने सभी ग्रामवासियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई भी दी।

संस्थान के सदस्य आभाष कुमार, प्रशांत गुप्ता, नितिन, अमित कुमार, रमन त्रिपाठी, रजनीश कुमार, हिमांशु और अवधेश ने कहा कि दीपावली का सच्चा आनंद तभी है जब हम अपनी खुशियां समाज के उन वर्गों तक पहुंचाएं जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

गांववासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में सद्भाव और सहयोग की भावना को मजबूत बनाते हैं।