
हरपालपुर, हरदोई। थाना क्षेत्र के बड़ा गांव मार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपने पिता के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, हरपालपुर थाना क्षेत्र के ककरा गांव निवासी रहीसुद्दीन अपनी लगभग 5 वर्षीय पुत्री अलसिफा को साथ लेकर बेहटा चाऊँपुर गांव में अपने साढ़ू जीशान की बहन रवीना की शादी में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे बड़ा गांव मार्ग पर मड़ैया गांव के पास पहुंचे, उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में मासूम अलसिफा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता रहीसुद्दीन बाल-बाल बच गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस दर्दनाक घटना के बाद मृतका की मां सहनाज का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है। मृतका अपने दो बड़े भाइयों में सबसे छोटी थी, जिससे परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंची है।