पुलिस ने 12 वारंटियों को किया गिरफ्तार

हरपालपुर, हरदोई। हरपालपुर थाना पुलिस ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित 12 वारंटियों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया। जानकारी के अनुसार ये सभी वारंटी कई बार पेशियों पर अनुपस्थित थे, जिस कारण न्यायालय ने उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाकर गांव-गांव दबिश दी और सभी आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में संदीप पुत्र खुशीराम (कर्ता गांव), धुन्ना उर्फ गोविंद पुत्र रामरतन (महसूलापुर), अलमशेर पुत्र मोहम्मद शेर (जोतपुरवा), सोनपाल पुत्र नंदलाल (अड़रामऊ), आलोक कुमार उर्फ लल्लन पुत्र फूलचंद्र, सुधीश पुत्र शिवरतन (कैखाई), रतन पुत्र जगदीश, विमलेश पुत्र हरी सिंह (खसौरा), राजकिशोर पुत्र घुरई, रामगोपाल पुत्र घुरई (हरियापुर), रामकुमार पुत्र गुलज़ारी (गधेड़ा) तथा लालाराम पुत्र जगरूप शामिल हैं।

सभी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति आमजन में विश्वास और अपराधियों में खौफ दोनों बढ़े हैं।