धूमधाम से मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती

हरपालपुर (हरदोई)।जीनियस सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, हरपालपुर में भारत के लौह पुरुष और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में रंगोली, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘सेनानी’ ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली और कलाकृतियों का अवलोकन कर उनकी सराहना की।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा— “महान बनने के लिए महान विचारों का होना आवश्यक है, क्योंकि विचार ही व्यक्ति की पहचान होते हैं।” उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन महापुरुषों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।

प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन में गरिमा सिंह, श्रद्धा सिंह और मुस्कान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में विवेक सिंह और तूबा खान, जबकि रंगोली प्रतियोगिता में आराध्या सिंह को सम्मानित किया गया। चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि डॉ. रजनीश त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष कमलेश पाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामसिंह, विद्यालय प्रबंधक गजेंद्र सिंह, दुर्गा पांडेय, जगरूप, ब्लॉक प्रमुख सांडी अनिल राजपूत, भाजपा नेता अभिराम सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।