हरपालपुर में समाजवादी पूर्व विधायक स्व. विश्राम सिंह यादव की 17वीं पुण्यतिथि पर विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित

हरपालपुर।समाजवादी पार्टी के विचारक एवं पूर्व विधायक स्व. विश्राम सिंह यादव की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कटियारी डिग्री कॉलेज हरपालपुर में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम को वोट-बचाओ संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी एवं प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग राजपाल कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. बाबू विश्राम सिंह यादव संघर्षों के प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने हरदोई में समाजवादी अलख जगाई, जिसे बनाए रखना और प्रत्येक वोट को सुरक्षित करना आज भी आवश्यक है।
आयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष पम्मू यादव ने कहा कि बाबूजी ने पिछड़े, शोषित और वंचित वर्ग की जो लड़ाई लड़ी, उसे अनवरत जारी रखा जाएगा। बीजेपी द्वारा प्रायोजित षड्यंत्रों के चलते वोट के अधिकार को छीना जा रहा है, इसलिए घर-घर जाकर वोट बनवाना और SIR फॉर्म भरवाना आवश्यक है।
पूर्व सांसद उषा वर्मा ने बाबूजी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे संघर्ष के प्रेरक थे। उन्होंने विशेष रूप से पम्मू यादव का धन्यवाद किया कि वे पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाकर समाजवादियों में नई ऊर्जा भरते हैं। जिलाध्यक्ष शराफत अली ने बाबूजी के साथ यादें साझा कीं और कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उपस्थित प्रमुख लोग:
अनिल सिंह वीरू (पूर्व महामंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहियाबाहिनी), सुभाष पाल (प्रदेश महासचिव), रिजवान खान (चेयरमैन), जगमोहन राजपूत (जिला सचिव), डी डी वर्मा (जिलाउपाध्यक्ष), डॉ. अरुण मौर्य (प्रदेश सचिव), सतेंद्र सिंह पानू (राष्ट्रीय महासचिव सपा बाबाबाहिनी), प्रदीप कुशवाहा (सपा नेता), यदुनंदन लाल वर्मा (प्रदेश सचिव), विजयबाबू बाजपेयी (वि.स. अध्यक्ष), चंद्रशेखर पाल (जिला महासचिव), अखिलेश पाठक (समाजसेवी), रहमत अली मोनू (जिलाउपाध्यक्ष), अवनीकांत बाजपेयी (जिला सचिव), अभयप्रताप गोलू (जिलाध्यक्ष छात्रसभा), जागेश्वर पाल (जिला पंचायत सदस्य), नागेंद्र मिश्रा (जिलाउपाध्यक्ष), संजय यादव (जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा), अभिषेक मिश्रा (BDC), अनुराग यादव (वि.स. अध्यक्ष बिलग्राम), गोविन्द पाण्डेय, विवेक मिश्रा, लल्ला कोरी (जिलाध्यक्ष किसान यूनियन), रामकिशोर कश्यप, पुनीत मिश्र (ब्लॉक अध्यक्ष भरखनी), नवजीत यादव (ब्लॉक अध्यक्ष हरपालपुर), रामपाल राजपूत (ब्लॉक अध्यक्ष सांडी) सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।