किम शर्मा संग ब्रेकअप पर हर्षवर्धन ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और कम शर्मा का पिछले साल ब्रेकअप हो गया था और अब लंबे वक्त बात हर्ष ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है.

हर्ष ने इस ब्रेकअप के लिए अपने DNA को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि हर्ष और किम ने कभी भी अपने ब्रेकअप के बारे में पुष्टि नहीं की थी, उनके पब्लिसिस्ट ने आगे आकर इस बारे में घोषणा की थी.

उन्होंने कहा, “हां, किम और हर्षवर्धन अब एक साथ नहीं हैं.” इसके अलावा हर्षवर्धन ने भी एक उलझी हुई सी पोस्ट लिखते हुए किम के साथ अपनी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थीं.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “ओके. शुक्रिया महान आत्मा. ये बहुत शानदार था, और भी बहुत कुछ. ईश्वर की कृपा तुम पर बनी रहे, और मुझ पर भी. बाय.”

अब TOI के साथ बातचीत में हर्ष ने कहा, “जो भी गलत हुआ वो मेरे DNA की वजह से हुआ. ये साफ है कि मैं पिछले 12 साल से सिंगल था.

कोई तो वजह होनी चाहिए क्योंकि जाहिर तौर पर बेवजह कुछ भी नहीं होता है. मैंने उसे डेट करना शुरू किया और वो इस दुनिया में सबसे मजेदार इंसान है.”

अपने ब्रेकअप के बारे में जोक करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, “मैं अपनी जिंदगी के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजरा हूं. मुझे लगता है कि ये मेरे DNA में है, ये लिखा हुआ है, कि मुझ पर आरोप लगाया जाना मुझे अच्छा लगेगा.

रंग दे बसंती में एक डायलॉग है कि आजादी मेरी दुल्हन है, वैसे ही मैं बोलूंगा कि सिनेमा मेरी दुल्हन है.”