
Ek Deewane Ki Deewaniyat collection: ग्वालियर से मायानगरी मुंबई तक का सफर तय करने वाले अभिनेता हर्षवर्धन राणे के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। पहले उनकी पुरानी फिल्म सनम तेरी कसम ने थिएटर्स में री-रिलीज़ के दौरान शानदार कमाई की और अब उनकी दिवाली रिलीज़ फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने थांबा जैसी बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म के सामने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर सभी ट्रेड एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया है।
दिवाली के मौके पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अभिनीत थांबा के साथ रिलीज़ हुई एक दीवाने की दीवानियत को लेकर उम्मीद थी कि फिल्म ठीक-ठाक प्रदर्शन करेगी, मगर उसने उम्मीदों से कहीं बेहतर करते हुए थांबा के कलेक्शन को कड़ी टक्कर दी है।
15 दिन में बराबरी का मुकाबला
रिपोर्ट्स के अनुसार रिलीज़ के 15वें दिन दोनों फिल्मों की कमाई करीब ₹2–2 करोड़ रही। यानी एक दीवाने की दीवानियत बॉक्स ऑफिस पर अब थांबा के बराबर आ खड़ी हुई है।
बजट में ज़मीन–आसमान का अंतर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड हंगामा के हवाले से बताया गया है कि थांबा का बजट लगभग ₹125 करोड़ था, जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे ₹140 करोड़ तक बताया गया है। इसे “Maddock Films Horror-Comedy Universe” की अब तक की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है।
वहीं मिंट की रिपोर्ट के अनुसार एक दीवाने की दीवानियत का बजट मात्र ₹25 करोड़ था। यानी एक ओर बड़ा प्रोडक्शन और स्टारकास्ट वाली फिल्म थांबा, और दूसरी ओर बिना किसी बड़े नाम के सिर्फ हर्षवर्धन राणे के स्टारडम पर आधारित फिल्म, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया और बॉक्स ऑफिस पर शानदार समर्थन दिया।
100 करोड़ के करीब (Ek Deewane Ki Deewaniyat collection) कलेक्शन
एक दीवाने की दीवानियत ने पहले हफ्ते में ₹55.15 करोड़ कमाए थे। दूसरे हफ्ते में थोड़ा धीमी रफ्तार रही, लेकिन फिर भी फिल्म ने स्थिर प्रदर्शन करते हुए अब तक कुल ₹68.05 करोड़ कमा लिए हैं। इस तरह यह फिल्म हर्षवर्धन राणे के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म (Highest-grossing film) बन गई है और जल्द ही ₹100 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।
https://amarbharti.com/imran-hashmi-yami-gautam-haq-movie-legal-notice-shah-bano-case/
- मिठास में मिली मिलावट: लखनऊ के नामी मिठाई घरों पर छापा, लाखों की सामग्री जब्त
- दुकानदार ने मांगे पैसे तो बदमाश ने मारी गोली, हालत गंभीर
- भारत पर्व 2025 में उत्तर प्रदेश पर्यटन की दमदार झलक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया यूपी पवेलियन का भ्रमण
- खंदौली ब्लॉक स्तरीय परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
- सरकारी धन का हो रहा घोटाला, सिंचाई मंत्री से करेंगे शिकायत-मोहन सिंह चाहर