अमर भारती: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 भले ही 21 अक्टूबर को होना है, लेकिन प्रत्याशी के बीच घमासान अभी से ही शुरू हो गया है। जिसके चलते राजनीतिक दलो में अपने-अपनृ वर्चस्वो को लेकर गहमागहमी मची हुई है।ताजा मामल हरियाणा के नूंह का है जहाँ दो पक्षो में यानि भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और जजपा (जननायक जनता पार्टी) कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगड़े वर्चस्व को लेकर झगडा शुरू हो गया जिसके बाद मामले को बिगड़ता देख केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जेजेपी कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़ने के बाद विवाद शुरू हुआ। इसके बाद नूंह-अलवर रोड पर बीजेपी-जेजेपी के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई जिसमे दोनों ओर से हुए पथराव में कई लोग घायल भी हो गए। जिसके बाद मामले बिगड़ता देख स्थानीय पुलिस और सीआइएसएफ ने मोर्चा संभाल लिया है।
सूत्रो की मानें तो दोनों ओर से हुए पथराव में करीब 2 दर्जन से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। यहां तक गुरुग्राम व अन्य जिलों के लिए जा रही सार्वजनिक वाहनों में भी तोड़फोड़ की खबर है। यह भी बताया जा रहा है कि इस तोड़फोड़ में कई लोग घायल हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मामला दो बड़ी पार्टियों के बीच का होने के चलते पुलिस ने मोर्चा तो संभाला, लेकिन जल्द ही उन्हें अहसास हो गया कि कार्यकर्ता काबू में नहीं आने वाले। इसके बाद प्रशासन ने सीआइएसएफ की भी मदद ली। फिलहाल सीआइएसएफ और स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
वहीं, पुलिस भाजपा और जजपा के बड़े नेताओं के साथ बैठक मामला शांत करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह विवाद चंडीगढ़ तक भी पहुंच सकता है। चुनाव की तारीखों के एलान के बाद यह पहला मामला है, जब दो दलों के कार्यकर्ता भिड़े और इस तरह की हिंसा की गई।