हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

हाथरस। कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के गांव कपूरा चौराहे पर आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कार सवार को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अब मृतक बाइक सवार की पहचान करने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में मृतक की जेब से मिले दस्तावेज और मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।