
हाथरस। जिले के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गुरसौटी के निकट सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। दो कार और एक बुलेट बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर तेज रफ्तार में आ रही दो कारें और बाइक अचानक आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की आवाज सुनते ही मौके पर स्थानीय लोग और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। फिलहाल घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग इस तरह की घटनाओं की बड़ी वजह है। वहीं पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।