हाथरस में दिनदहाड़े हिंदू संगठन के पदाधिकारी पर हमला, धारदार हथियार से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

हाथरस। जिले में बढ़ते अपराधियों के हौसले के बीच दिनदहाड़े विश्व हिंदू महासंघ के सह-मंडल प्रभारी प्रशांत मिश्रा पर जानलेवा हमला किया गया। घटना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड की है, जहां मिश्रा अपने निजी काम से जा रहे थे।

काले रंग की होंडा सिटी कार और बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने मिश्रा को घेरकर धारदार हथियारों से हमला किया। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल पदाधिकारी का डॉक्टरी परीक्षण कर उपचार शुरू किया गया है।

पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है और मामले के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।