
हाथरस। शहर के तालाब चौराहे पर बने रेलवे ओवरब्रिज के निकट बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे लाइन पार कर रही एक अज्ञात वृद्ध महिला मथुरा की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी तभी अचानक मालगाड़ी आ गई और वह उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला का एक हाथ धड़ से अलग हो गया। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर मृतका का शव देखकर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। इस दौरान मालगाड़ी भी ट्रैक पर खड़ी रही और रेल संचालन प्रभावित रहा।
सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस वृद्ध महिला की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतका पिछले कई दिनों से आसपास के क्षेत्र में भीख मांगकर जीवनयापन करती थी।
इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग गमगीन दिखाई दिए।